जौनपुर : आपरेशन पाताल के तहत अवैध असलहा बनाने का कारखाने का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
# 4 देशी तमंचा, एक दर्जन अर्धनिर्मित तमंचा एंव तमंचा बनाने का उपकरण बरामद
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 आपरेशन पाताल के तहत चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मडियाहूं के निर्देशन में थानाध्यक्ष नेवढ़िया व थानाध्यक्ष रामपुर की संयुक्त टीम ने अटल मनरेगा पार्क के समीप मुक्ति धाम के पीछे अर्धनिर्मित भवन जवन्सीपुर बहदग्राम से दो अभियुक्तों विशाल सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी भंगेरी थाना रामपुर जनपद जौनपुर एंव गोविन्द दुबे उर्फ रामू पुत्र अवधनारायण दुबे निवासी कोटिगाँव थाना रामपुर जनपद जौनपुर को 04 देशी तमंचा व 03 कारतूस 315 बोर, 11 अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचे, एक अर्धनिर्मित पिस्टल व असलहा बनाने के उपकरणों में एक हथौड़ा लोहे का, 2 पेचकश, एक प्लास, 07 स्प्रिंग, लोहे की एक छेनी, लोहे की एक आरी, तीन ब्लेड लोहे की, लोहे की पत्ती कटी हुई टुकड़े टुकड़े मे, 09 व 08 स्क्रू पेंच, 04 प्लाई के टुकड़े, एक अदद गैस सिलेन्डर 05 लीटर के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।