जौनपुर : आपसी सौहार्द बढ़ाने के लिए पुलिस ने निकाला पैदल मार्च
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 क्षेत्राधिकारी शाहगंज अंकित कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस के दर्जन भर से अधिक जवानों ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द कायम रखने के उद्देश्य से पूरे कस्बा में पैदल मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने व्यवसायियों व बाजार आये किसानों से बातचीत कर उनके सहयोग के लिए खुद को तत्पर बताया।
थानाध्यक्ष राणाप्रताप यादव ने लाउडहेरर पर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने का आह्वान किया। कहा कि पुलिस का कर्तव्य आम आवाम की रक्षा और सुरक्षा करना है। हर नागरिक के साथ मैत्रीय भाव से समान ब्यवहार के साथ साथ उनके मौलिक अधिकारों का भी संरक्षण करना पुलिस का दायित्व है। उन्होंने अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए सभी नागरिको से पुलिस का सहयोग करने की गुजारिश भी किया। थाना पुलिस की इस कार्यप्रणाली की दिन भर चर्चा होती रही।