जौनपुर : उज्ज्वला दिवस पर महिलाओं को दी गई गैसे से सुरक्षा की जानकारी
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 स्थानीय क्षेत्र के सोंगर गांव में रविवार को समर भारत गैस शाहगंज द्वारा उज्ज्वला दिवस के अवसर पर शिविर लगाकर उज्ज्वला पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं को सुरक्षा के पंच मंत्र और गैस सुरक्षा की जानकारी दी गयी वहीं हर घर उज्ज्वला तो घर परिवार को सशक्त बनाने के जोर दिया गया।
इस दौरान प्रबंधक सत्येंद्र सिंह ने उज्वला के लिए पात्र व अपात्र के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन राजन यादव ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता शुगर सिद्दीकी ने किया। इस अवसर पर वहां के पूर्व प्रधान अनवर खान और मोहम्मद जफर, विकास आदि उपस्थित रहे।