जौनपुर : उदयन एकेडमी में धूमधाम से मनाया गया होली का त्यौहार
शाहगंज। राजकुमार अश्क तहलका 24×7 नगर के पुराना चौक स्थित उदयन एकेडमी में धूमधाम से होली का त्यौहार मनाया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि डॉ ऋषभ ने प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्र- छात्राओं प्रमाणपत्र दे कर पुरिस्कृत किया।
स्कूल की डॉयरेक्टर संगीत जायसवाल ने उत्सव के बार मे जानकारी देते हुए कहा कि आज बच्चों को फूलों और प्राकृतिक रंगों के साथ होली खेलने के लिये प्रोत्साहित किया। वहीं प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं मुख्य अतिथि डॉ ऋषभ द्वारा प्रमाणपत्र दे कर पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में प्रबन्धक राजेश जायसवाल, विकास, रचना सिंह, अनीता , मनीषा, कीर्ति समेत अध्यापक व अध्यापिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।