जौनपुर : एंबुलेंस से परीक्षा देने स्कूल पहुंची कीर्ति मौर्या
# कमर की हड्डी टूटी पर हौसला नहीं…
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 स्थानीय क्षेत्र के पेसारा स्थित श्रीकृष्ण बिहारी इंटर कॉलेज में कीर्ति मौर्य शनिवार की सुबह एंबुलेंस से परीक्षा देने विद्यालय पहुंची। एंबुलेंस से विद्यालय पहुंचते ही सभी छात्र व विद्यालय स्टाप की निगाह कीर्ति मौर्या के साहस को देखते ही दंग हो गए।
बता दें कि हादसे में कीर्ति मौर्या के कमर की हड्डी टूट गई थी। तब भी कीर्ति का हौसला बुलंद रहा। केन्द्र व्यवस्थापक विनोद कुमार राय ने उच्चाधिकारियों से बात कर कीर्ति का पूरा सहयोग किया। जौनपुर सड़क हादसे में घायल हाईस्कूल की छात्रा ने पहले दिन कार में बैठकर बोर्ड की परीक्षा दी। इसके लिए अधिकारियों की अनुमति भी छात्रा को दी गई थी। परीक्षा केंद्र पर एम्बुलेंस वाहन में परीक्षा दे रही छात्रा कीर्ति की तस्वीर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।