जौनपुर : एक पखवाड़ा के भीतर मंदिर से दूसरी बार चोरी
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत गायत्रीनगर डिहिया गाँव स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर को एक पखवाड़ा के भीतर चोरों ने दूसरी बार निशाना बना दिया। इस बार शिव लिंग से लिपटा तांबे का नाग चोर उठा ले गए। जिसकी कीमत तीन हजार रूपये से अधिक बताई जाती है। मंदिर का नियमित साफ सफाई करने वाली लक्ष्मी देवी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया है। ग्रामीणो का आरोप है कि बीते 4 जून को भी चोर दरवाजे का ताला तोड़कर पीतल का घंटा, नाग और दान पेटी उठा ले गये थे। सूचना के बाद भी पुलिस झांकने तक नहीं आयी। यदि उसी समय पुलिस सक्रिय हो गई होती तो यह दूसरी घटना नहीं होती।