जौनपुर : एमएलसी चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 आगामी विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के बाद एमएलसी चुनाव के मद्देनजर शनिवार को होने वाले चुनाव के लिए उपजिलाधिकारी राजेश चौरसिया, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने मुफ्तीगंज ब्लॉक व केराकत तहसील परिसर में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कैसे चुस्त दुरुस्त किया जाना चाहिए इसको ध्यान में रखते हुए बल्ली का घेराव व मतदान कर्मियो की समुचित व्यवस्था का ख्याल रखा गया। प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत ने बताया की एमएलसी चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले अराजक तत्वों पैनी नजर रखी जा रही है। अराजक तत्त्वो द्वारा चुनाव में किसी प्रकार खलल पहुंचाते हुए पकड़ा गया तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।