जौनपुर : एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी ने किया पैदल मार्च
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 आगामी त्योहारों के दृष्टिगत मंगलवार की अपराह्न उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया एवं क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ केराकत में पैदल मार्च किया गया।
पैदल मार्च केराकत कोतवाली से शुरू होकर चंद्रशेखर आज़ाद तिराहे से होते हुए सरायबीरु, कस्बा, सिहौली पहुंच कर वापस कोतवाली आकर समाप्त हो गया। पैदल मार्च के दौरान अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी देने के साथ ही बाजार में स्थित बैंको के आस पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गई। साथ मिशन शक्ति व त्योहारों के दृष्टिगत सभी से सीधे संवाद स्थापित किया गया।अचानक पुलिस के पैदल मार्च को देख कुछ समय के लिए दुकानदार समेत राहगीरों में हड़कंप मच गया।