खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत गोरारी के समीप रविवार को बाइक और कार की सीधी टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने कार और बाइक को कब्जे में ले लिया।
क्षेत्र के अर्जनपुर गांव निवासी 45 वर्षीय विक्रम गौतम बाइक से घर की तरफ जा रहा था। गोरारी के पास पहुंचा था कि सामने से आ रही एक कार से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक सवार विक्रम घायल हो गया। हादसे के दौरान कार का एयर बैग खुल जाने से कार चालक बाल बाल बच गया। उसे केवल हल्की चोट आई है।