जौनपुर : गन्ना कृषक महाविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
शाहगंज। अनूप जायसवाल तहलका 24×7 राम अवध यादव गन्ना कृषक पीजी कॉलेज ताखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस वर्ष की संकल्पना ‘मानवता के लिए योग’ के आधार पर मनाया गया। स्वागत उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधाकर सिंह ने सभी योगाभ्यासियों को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना, विशेष रूप से कोरोना उपरांत वर्तमान परिदृश्य में अत्यंत आवश्यक और लाभदायक है।
योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई है। योग अपने सेहत को बनाये रखने के साथ अनिश्चितता और अलगाव के तनाव से निपटने के लिए एक शक्तिशाली माध्यम है। योगा प्रशिक्षक विपिन वर्मा द्वारा योग के आसन, प्राणायाम, योगनिद्रा आदि का अभ्यास कराया गया। योग के प्राचीन लाभों को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वभर में जैसे-जैसे सूर्योदय होगा वैसे-वैसे एक योग का रिंग बनेगा जो विश्व को मानवता व विश्व शांति का संदेश देगा। विश्वपटल पर भारत का सम्मान होने से हर भारतवासी गौरव अनुभव कर रहा है और निश्चय ही हमारा भारत पुनः विश्वगुरु बन कर नवीन इतिहास की रचना करेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ रामशब्द यादव, डॉ राजेश कुंवर, डॉ प्रदीप यादव, संदीप यादव, डॉ राजेश यादव, शेषमणि यादव, सर्वेश यादव, देवेंद्र यादव, शिवम यादव आदि ने योगाभ्यास समारोह में सहभागिता की।