जौनपुर : चार बीघा गेहूँ की फसल जबरन काट ले जाने का आरोप
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत मरहट गांव में शनिवार को चार बीघा गेहूँ की तैयार फसल गांव के ही एक दबंग परिवार द्वारा काट कर उठा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने थाने में नामजद तहरीर देकर खाद्यान्न वापस दिलाने की मांग किया है।
खुटहन गांव निवासी संतोष तिवारी का आरोप है कि उनका उक्त गाँव में कृषि योग्य जमीन है। चार बीघा जमीन बटाई पर गांव के ही पंकज गौतम को दिए थे। जिसमे गेहूँ बोया गया है। जिसे शनिवार को गांव के ही एक दबंग के द्वारा हार्वेस्टर से कटवा लिया गया। डंठल खेत में छोड़ पूरा खाद्यान्न जबरन उठा ले गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।