जौनपुर : छत से गिरे किशोर ने अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत तिलवारी गांव में मंगलवार को छत पर सुखाने के लिए फैलाए गये कपड़ों को उतारते समय अनियंत्रित होकर छत से नीचे गिरा किशोर उपचार को ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। रोते बिलखते स्वजन शव घर लाकर उसका अंतिम संस्कार गांव के घाट पर कर दिए।
गाँव निवासी 16 वर्षीय ओम तिवारी पुत्र सत्यदेव तिवारी छत पर बंधी रस्सी पर फैलाए गए कपड़े उतार रहा था। तभी अनियंत्रित होकर सिर के बल नीचे जमीन पर गिर गया। गिरने की आवाज सुन स्वजन मौके पर पहुँचें तो वह बेहोश मिला। आनन फानन में उसे इलाज हेतु बदलापुर के लिए ले जाया गया। रास्ते में एक निजी चिकित्सक को दिखाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। माता माला देवी सहित स्वजनो का रोते रोते बुरा हाल हो गया।