जौनपुर : छेड़खानी का विरोध करने पर चचेरे भाई को किया लहूलुहान
सिकरारा। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के एक गांव में मनबढ़ों ने किशोरी के साथ छेड़खानी की कोशिश का विरोध कर रहे चचेरे भाई को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
रविवार दोपहर एक गांव के युवक ने तहरीर देते हुए शिकायत की कि शनिवार शाम पड़ोस के गांव के दो मनबढ़ युवक उसकी चचेरी बहन को बदनीयती से दौड़ा रहे थे इसने इसका विरोध किया तो मनबढ़ उनकी पिटाई कर जिससे उसके सिर में गम्भीर चोटें आई। पुलिस तहरीर लेकर पीड़ित का मेडिकल कराने के साथ मामले की छान बीन में जुट गई।