जौनपुर : जनसंपर्क के चलते घंटे भर लगा रहा जाम, हांफता नजर आया कस्बा
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 आखिरी चरण का चुनाव नजदीक आते ही प्रत्याशियों में जनसंपर्क करने का सिलसिला तेज हो गया है। जिसके चलते स्थानीय बाजार में जाम की समस्या खड़ी हो गई है। बुधवार को एक प्रत्याशी के जनसंपर्क के चलते बाजार में जाम लग गया जिससे कस्बा हांफता नजर आया।
सायं लगभग पांच बजे एक पार्टी के प्रत्याशी का काफिला बाजार में पहुंचा। अपने समर्थकों के साथ प्रत्याशी चौराहा से पैदल जनसंपर्क करते बाजार के उत्तरी छोर तक होते निकल गए। एक पटरी से जनसंपर्क करते उत्तरी छोर से वापस दूसरी पटरी पर संपर्क करते पावर चौराहा की तरफ लौटे। वाहनों और भारी समर्थकों के जनसंपर्क के दौरान बाजार में वाहनों का जाम लग गया। चौराहे पर लगी पुलिस जाम हटाने की कोशिश करती रही। इस दौरान वाहनों का पहिया थम गया। जाम का यह सिलसिला सायं छह बजे के बाद तक लगा रहा। जाम के चलते राहगीरों को भारी समस्या झेलनी पड़ी।