जौनपुर : जमीनी विवाद के दौरान हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल
शाहगंज। राजकुमार अश्क तहलका 24×7 क्षेत्र के ढंढवारा कला गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में पट्टीदारों ने लाठी डंडे से पीटकर दो महिलाओं को घायल कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को देकर घायल महिलाओं को उपचार के लिए स्थानीय राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के उक्त गांव निवासी नुसरत जहां (29) पत्नी महताज अहमद व अजीज उल निशा (60) पत्नी कलामुद्दीन का गुरुवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।