जौनपुर : जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने बम से किया हमला, गम्भीर रूप से घायल
मड़ियाहूं। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 कोतवाली क्षेत्र के रामनगर द्वितीय गांव में जमीनी विवाद में होली की देर शाम चचेरे भाई ने भाई के ऊपर बम फेंकने से गंभीर घायल हो गया। जबकि मौके पर बम धमाके से पीड़ित के घर का काफी नुकसान हुआ है। घायल अवस्था में पीड़ित कोतवाली में पहुंचकर तहरीर दिया है। बम फेंकने के बाद आरोपी फरार हो गया है।
रामनगर द्वितीय गांव में रविंद्र कुमार एवं धर्मेंद्र कुमार गौतम के बीच काफी दिनों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। दो माह पूर्व विवाद को निपटाने के लिए रविंद्र कुमार सुलह समझौता भी कर लिया था। इसके बावजूद धर्मेंद्र कुमार धमकी दिया था कि हम तुम्हें जान से मार देंगे। इसके बावजूद रविंद्र ने बात को अनसुना करते हुए विवाद को खत्म कर दिया था। होली की देर शाम रविंद्र कुमार गौतम 35 अपने टीनशेड में सोया हुआ था। तभी आरोप है कि धर्मेंद्र शराब के नशे में आकर दरवाजे पर खड़े होकर गालियां बकने लगा। लेकिन रविंद्र के परिजनों ने इसके बावजूद भी कुछ नहीं बोले तब धर्मेंद्र एक बड़ा सा पटाखा बम लाकर टीनशेड पर फेंक दिया। बम के धमाके से टीनशेड उखड़ गया और शेड के भीतर उसमें रखा सामान तितर बितर हो गया। तेज धमाकों से आस-पास के लोग दहशत में आ गए। पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचे तो धर्मेंद्र वहां से भाग खड़ा हुआ। बम धमाके में रविंद्र कुमार गौतम के पैर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोटे आई।
परिजन घायल को देर रात कोतवाली लाकर तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर लेकर धर्मेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए इलाज के लिए सीएचसी मड़ियाहूं भेजा जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चोटों का एक्सरे कराने के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया शनिवार की सुबह पुलिस घायल को जिला अस्पताल ले गई है। मामले में कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज है आरोपी की तलाश किया जा रहा है।