जौनपुर : जर्जर बिजली के खंभे दे रहे हैं बड़ी दुर्घटना के संकेत, जिम्मेदार बने बेपरवाह
सतहरिया। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 औद्योगिक क्षेत्र में जहां पर सतहरिया हाई-वे और मुंगरा बादशाहपुर मार्ग मिलता है, ठीक उसी के पास लगा विद्युत खंभा बिल्कुल जर्जर हो चुका है जो हमेशा गिरकर किसी अनहोनी घटना होने का संकेत देता रहता है। फिर भी विद्युत विभाग जान कर भी अनजान बना हुआ है। लगता है कि उसे टेड़े खंभे से किसी बड़ी घटना होने का इंतजार है। उस खंभे के पास ट्रकों का जमवाड़ा तथा रातों दिन फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारियों, वाहनों व लोगों का आना जाना लगा हुआ है। इस विद्युत खंभे का ठिया जमीदोंज हो चुका है।
सीडा विकास समिति के अध्यक्ष शिवा जी सिंह ने बताया कि सीडा का स्थापना जब हुआ था उस समय से यह विद्युत खंभा लगाया गया है। इस जर्जर खंभे को बदलवाने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को बताने के बावजूद विभाग बेपरवाह बना हुआ है। जर्जर खम्भे को बदलने के लिए मुख्य रूप से गोल्डी सिंह, विनय सिंह, राम मोहित मौर्य, अनिल चौबे आदि ने जिला प्रशासन से मांग की है।