जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 कोतवाली क्षेत्र के ख्वाजगी टोला मोहल्ले में मंगलवार की तड़के एक जर्जर मकान का बारजा गिर जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना के ठीक पीछे नवाब यूसुफ रोड पर चांद मेडिकल स्टोर के पास घनश्याम साहू पिता स्व. छोटेलाल साहू का मकान है स्थानीय लोग बताते हैं कि यह करीब 80 वर्ष पुराना मकान है और यह मकान काफी जर्जर हो चुका था।
परिवार की आपसी खींचतान की वजह से इसका मरम्मत व देखभाल ना होने से इसका बारजा काफी कमजोर हो गया था। जो अचानक मंगलवार की भोर में लगभग 5:00 बजे भरभरा कर गिर गया जिससे उसी के नीचे बैठा हुआ एक मजदूर छुट्टन उम्र 45 वर्ष मोहल्ला सिपाह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उसे जिला अस्पताल इलाज हेतु ले गए जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
बताते हैं कि उसी मकान में किरायेदारों की दुकाने है। उसी किरायेदारों के चबूतरे पर मजदूरों का सुबह लगभग 6:00 बजे से जमावड़ा शुरू हो जाता था, जो अपनी रोजी रोटी के लिए वहां पर इकट्ठे होते थे। गनीमत है कि यह हादसा सुबह के लगभग 8 से 9 बजे के बीच नहीं हुआ नहीं तो ना जाने कितने लोग काल के गाल में समा जाते। लिंक रोड होने की वजह से इस गली मे सुबह से ही काफी चहल-पहल शुरू हो जाती है और रात लगभग 11 बजे तक भीड़ से भरी रहती है। उसी रास्ते से स्कूल, कार्यालय, सब्जी मंडी, रेलवे स्टेशन जाने वाले की भीड़ रहती हैं। गिरे हुए बारजे का मलवा देखकर लोग सहमे हुए हैं और ऊपर वाले का शुक्रिया अदा कर रहे हैं कि यह घटना भोर में हुआ अन्यथा ना जाने कितने मासूमों की जाने चली जाती।