जौनपुर : जुआ खेलते सात अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंगरा बादशाहपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के लिए चलाए जा विशेष अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के निर्देशन में मुंगरा बादशाहपुर पुलिस ने सात जुआरियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष सदानन्द राय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम गोविन्दासपुर से 7 जुआरियों सुरेंन्द्र यादव निवासी कैथौली, फुलचन्द पटेल सरायरैचन्दा, भारत नाथ पटेल चका जयपालपुर, लालचंन्द कहार गोविंदासपुर, श्रवण कुमार यादव सरायडिंगुर, संजय कुमार यादव सरायरैचन्दा, महेंद्र कुमार कहार गोविंदासपुर को ताश के 52 पत्ते, दो अदद चिटबन्दी फड़ व नगद 5960/ रुपये के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सदानन्द राय, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, मनोज कुमार चौबे, कांस्टेबल ओमप्रकाश मिश्रा, गया प्रसाद पटेल, रविशंकर शाह आदि शामिल रहे।