जौनपुर : जेसीआई शाहगंज सिटी का होली मिलन समारोह सम्पन्न
# फैशन शो, ग्रुप डांस, कपल डांस, अनूठे गेम्स के जरिए लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 कस्बे की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी का होली मिलन समारोह “रंगोत्सव” शनिवार रात आयोजित हुआ। समारोह में रंगारंग कार्यक्रमों के बीच जेसी सदस्यों ने जमकर धमाल मचाया। फैशन शो, ग्रुप डांस, कपल डांस और अनूठे गेम्स के जरिए खूब मनोरंजन हुआ। सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया होली मिलन समारोह ज्योत्स्ना मैरेज लॉन में आयोजित हुआ। समारोह में फैशन शो का आयोजन हुआ जिसमें जेसी सदस्यों ने अलग अलग वेशभूषा में प्रस्तुति दी। बालाजी राव इस शो के विजेता रहे। इसके अलावा महिलाओं, बच्चों और जूनियर जेसी सदस्यों ने होली पर आधारित ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कपल डांस भी हुआ इसके अलावा रील कंपटीशन, कॉपी कैट, झूठ बोले कौवा नहीं काटे और कुछ तो कहो गेम्स आकर्षण का केंद्र रहे। प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। संचालन दीपा सेठ ने किया जबकि कार्यक्रम संयोजक उज्ज्वल सेठ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में डॉ राजकुमार मिश्रा, डॉ जेपी दुबे, लालचंद यादव, संजय गुप्ता, उमानाथ गुप्ता, धीरज जायसवाल, विकास अग्रहरि, दीपक सिंह, दिवाकर मिश्रा, डॉ रुचि मिश्रा, निर्भय जायसवाल, हिमांशु गुप्ता, वीरेंद्र जायसवाल, कार्तिक अग्रहरि, विवेक सोनी, अभिषेक अग्रहरि, धीरज जायसवाल, विकास अग्रहरि, अनूप सेठ, रविकांत जायसवाल, अविनाश जायसवाल, मिथिलेश नाग, सचिन वर्मा, आनंद वर्मा, मनीष बरनवाल, अमन, आदित्य, रोमिल, आर्यन, ख्याति, रक्षा और काव्या आदि मौजूद रहे।