जौनपुर : जेसीआई शाहगंज सिटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
# आरके हॉस्पिटल एण्ड ब्लड कंपोनेंट सेंटर में आयोजित हुआ कार्यक्रम
शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 नगर की प्रमुख सामाजिक संस्था जेसीआई शाहगंज सिटी ने गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। पुरानी बाजार स्थित आरके हड्डी अस्पताल के ब्लड बैंक में लगाए गए शिविर में 20 लोगों ने रक्तदान किया।
संस्था के अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने बताया कि जेसीआई इंडिया द्वारा चलाए जा रहे अभियान “नीड ब्लड- कॉल जेसी” के तहत संस्था ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस अभियान के तहत जरूरतमंदों द्वारा रक्त की मांग आने पर संस्था द्वारा आपूर्ति कराई जाती है। शिविर में 20 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों को ब्लड बैंक के संचालक डॉ जेपी दुबे ने प्रशस्ति पत्र और उपहार स्वरूप दीवाल घड़ी दिया।
इस मौके पर डॉ जेपी दुबे ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और एक यूनिट रक्तदान के जरिए तीन लोगों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि रक्तदान से शरीर और स्वास्थ्य को किसी तरह का नुकसान नहीं होता बल्कि इससे रक्तदाता को तमाम तरह के स्वास्थ्य संबंधी लाभ होते हैं। कार्यक्रम में दीपक सिंह, आशीष प्रीतम, दीपक साहू, श्रेयांश गुप्ता, संजना जायसवाल, उज्ज्वल सेठ, विकास अग्रहरि, वीरेंद्र जायसवाल, कार्तिक अग्रहरि, शुभम मोदनवाल, देवी प्रसाद चौरसिया मंटू आदि मौजूद रहे।