जौनपुर : टीडी कालेज को हरा बीनापारा आजमगढ़ बनी विजेता
खुटहन। मुलायम सोनी तहलका 24×7 क्षेत्र अंतर्गत त्रिकौलिया गाँव में आयोजित अंतर जनपदीय वालीबॉल प्रतियोगिता में टीडी कालेज जौनपुर को कांटे के मुकाबले में पराजित कर आजमगढ़ की बीनापारा की टीम प्रतियोगिता जीत ली। मुख्य अतिथि समाजसेवी बिजय बहादुर यादव पुजारी ने विजेता और उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफजाई किया। उन्होंने कहा कि खेल से आपसी प्रेम, सौहार्द और भाई चारे को बढ़ावा मिलता है।
सेमी फाइनल में पहुँची चार टीमों में छांव आजमगढ़ को पराजित कर टीडी कालेज की टीम फाइनल में प्रवेश कर ली। वहीं बीनापारा की टीम ने पोटरिया को पटकनी देकर फाइनल के मुकाबले में प्रवेश किया। बेस्ट आफ थ्री के सेट पर हुए फाइनल के मुकाबले में बीनापारा आजमगढ़ की टीम पहला और अंतिम सेट जीतकर टीडी कालेज को पराजित कर दिया। प्रतियोगिता के निर्णायक धर्मेन्द्र यादव व अहमद तथा कमेंट्री संतोष सिंह व अफजल ने किया। आयोजन समिति की तरफ से राहुल यादव ने सभी आगतो के प्रति आभार प्रकट किया।