# रिक्शा ट्रॉली से तख्त लेकर जा रहा था रहा था चाँदपुर
सिकरारा। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 शारदा सहायक नहर की मड़ियाहूं शाखा पर दुदौली गाँव के पास रविवार शाम को एक रिक्शा ट्राली मैंन की हृदय गति रुकने से मौत हो गई। सूचना पर पहुँचे परिजन शव घर ले गए और देर रात दाह संस्कार कर दिए।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के देवीगंज (सिकरारा) दलित बस्ती निवासी चौथी राम (55) बाजार से अपनी ट्राली पर तीन तख्त लेकर चाँदपुर निवासी सुरेश के यहाँ मड़ियाहूं नहर शाखा की सड़क के रास्ते पहुंचाने जा रहा था। लगभग साढ़े पांच बजे शाम वह दुदौली पुल के पहले पहुँचा था कि अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और वह वहीं गिर गया। आस पास के लोग उसके पास पहुंचे तो वह पसीने से लथपथ तथा संज्ञा शून्य हो चुका था। लोगों ने स्थानीय चिकित्सक को बुलाकर दिखाया तो उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुँचे परिजन उसे किराए के वाहन से घर ले गए। देर रात उसका दाह संस्कार कर दिया गया।