जफराबाद। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 क्षेत्र के रामदासपुर गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कट कर एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के समस्तखानपुर गांव निवासी फेरुलाल घर से शौच के लिए निकले थे। उनकी किसी ट्रेन की चपेट में आ जाने मौत हो गयी। मृतक दो पुत्र तथा तीन पुत्रियों का पिता था। घटना घर से काफी दूर हुई है। मृतक फेरूलाल जौनपुर सर्वजीत मैनेजर के यहां रहकर काम करते थे। कभी कभार ही घर आते थे। घटना के समय फेरु की पत्नी किसी रिश्तेदार के यहां निमंत्रण करने गई थी। उनका बेटा सूरज ने बताया हमारे पिता जब घर आते थे। फ्रेश होने के लिए इसी तरफ आते थे लगता है उसी दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गए।