जौनपुर : दर्जन भर अंतरराज्यीय बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
# 9 करोड़ रुपये के चार पहिया वाहन, वाहनों के इंजन व कलपुर्जे बरामद
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 जनपद की पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करने का दावा करते हुए करीब एक दर्जन अंतरराज्यीय बदमाशों को पकड़ने की बात करते हुए अपनी पीठ अपने से ही थपथपा रही है। उनके कब्जे से 34 चार पहिया वाहन जिसे अवैध तरीके से काटने के लिए रखा गया था, 38 अवैध चार पहिया वाहनों के इन्जन व लगभग 150 चार पहिया वाहनों के कलपुर्जे (जिसकी कीमत लगभग 09 करोड़ रुपये) बरामद किया गया हुआ है।
एसपी अजय साहनी ने गुरुवार को मीडिया को बताया कि अपराध एवं वांछित अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में डॉ संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एंव शुभम तोदी क्षेत्राधिकारी केराकत व गौरव शर्मा पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना जलालपुर विजय शंकर सिंह व एसओजी प्रभारी आदेश त्यागी व सर्विलांस प्रभारी रामजनम यादव की संयुक्त टीम के द्वारा कस्बा जलालपुर तथा कस्बा त्रिलोचन में मुखबिर की सूचना पर कबाड़ी का काम करने वालों के यहां दबिश देकर अवैध रूप से कटाने हेतु रखी गयी 34 गाड़ियां तथा 38 गाडियों के इन्जन व लगभग 100 वाहनों के स्क्रैप बरामद किया गया है।
जिसमें से (1) अख्तर अली उर्फ बचई के यहां से 6 चार पहिया वाहन, 9 वाहनों के इन्जन व लगभग 20 वाहनों के स्क्रैप (2) राजू अग्रहरि के यहां से 7 चार पहिया वाहन, 5 वाहनों के इन्जन व एक चेचिस तथा लगभग 20 गाड़ियों के स्क्रैप, (3) बनारसी अग्रहरि के यहां से दो अदद चार पहिया वाहन तीन इंजन व लगभग 10 वाहनों के स्क्रैप, (4) सुशील कुमार गुप्ता के यहां से एक इन्जन व एक धूरा व लगभग 25 वाहनो के स्क्रैप, (5) दिनेश चन्द्र गुप्ता के यहां से तीन अदद मोटर साइकिल का इन्जन, लगभग 10 वाहनो के स्क्रैप, (6) तेजू प्रसाद गुप्ता के यहां से एक अदद पम्प का इंजन व लगभग 8 वाहनों का स्क्रैप, (7) ओमप्रकाश गुप्ता के यहां से लगभग 50 वाहनों का स्क्रैप तथा तीन अदद पम्प इन्जन, (8) पंकज कुमार अग्रहरि के यहां से एक मारूती 800 व लगभग 15 चार पहिया वाहनों का स्क्रैप, (9) दुर्गेश कुमार गुप्ता के यहां से टाटा नैनो वाहन, तीन इन्जन चार पहिया वाहन व लगभग 8 चार पहिया वाहनों का स्क्रैप, (10) राकेश गुप्ता उर्फ प्रधान के पास से 9 चार पहिया वाहन तथा एक इन्जन चार पहिया वाहन, (11) जय प्रकाश उर्फ लब्बर के यहां से 4 चार पहिया वाहन व 5 इन्जन चार पहिया वाहन, (12) सोनू गुप्ता के यहां से 8 चार पहिया वाहन तथा 10 इन्जन व लगभग 20 चार पहिया वाहनो के स्क्रैप बरामद हुआ है। खबर यह है कि सभी गिरफ्तार कथित चोर कबाड़ी का काम करते है।
सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलालपुर में मुकदमा अपराध संख्या 124/ 22 में भादवि की धारा 411, 414, 420, 467, 468 एंव मुकदमा अपराध संख्या 125/ 22 में भादवि की धारा 411, 414, 420, 467, 468 व मुकदमा अपराध संख्या 126/ 22 में भादवि की धारा 411, 414, 420, 467, 468 भादवि पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूरे प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर को सौंपी गई है।