जौनपुर : नगदी और आभूषण के साथ तीन बच्चे की माँ प्रेमी के साथ फरार
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला सामने आया है जहाँ तीन बच्चे की माँ गांव के ही 22 साल के प्रेमी के साथ नगदी व ज़ेवर के साथ फरार हो गई।जानकारी के अनुसार महिला के पति ने थाने पर तहरीर दिया कि मेरी पत्नी गांव के ही अनिल गौतम उर्फ़ विधायक के साथ 4 अप्रैल समय करीब 12 बजे ज़ेवर नगदी व मेरे तीन बच्चों को लेकर फरार जो गई।
यह घटना उस वक्त हुआ जब सभी लोग गेंहू की कटाई करने गए हुए थे उसी समय मौके का फायदा देखते हुए तीन बच्चों के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति के काफी खोजबीन के बाद भी नही मिली तो थाना प्रभारी खुटहन को 7 अप्रैल को सूचित कर बहला फुसलाकर भगाने की तहरीर दी है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।इसके पहले भी महिला दो बार भाग चुकी थी जिसे किसी तरह घर लाया गया था।