खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 नव निर्वाचित विधायक रमेश सिंह का रविवार को पटैला बाजार में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। गाजे बाजे और डीजे की धुन पर जीत की खुशी मनाते कार्यकर्ता विधायक के साथ पैदल ही पूरी बाजार का भ्रमण किए। जिसका समापन स्थानीय एक इंटर कॉलेज प्रांगण में सभा कर किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि विधायक श्री सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जीत के अति उत्साह में कभी ऐसा काम मत कीजिएगा कि पार्टी की बदनामी हो। हमें जाति, धर्म और मजहब की बुराइयो से उठ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका साथ की तर्ज पर काम कर क्षेत्र का विकास करना है। उन्होंने कहा कि यह जीत हमारी नहीं बल्कि पूरे शाहगंज विधान सभा के जनता की है। चुनाव मे किए गये सभी वादो की शत प्रतिशत पूरा कर जनता के विश्वास पर हर हाल में खरा उतरने का प्रयास करूंगा। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वंश बहादुर पाल, मयाशंकर निगम, अन्नू दूबे, रामफेर वर्मा, बसंतलाल मौर्या, राम सूरत मौर्या, अवधेश साहू, नरेंद्र मौर्या आदि मौजूद रहे।