जौनपुर : नहर में नहाते समय किशोर की डूबकर हुई मौत
खुटहन।
मुलायम सोनी
तहलका 24×7
क्षेत्र अंतर्गत बड़नपुर गांव के शारदा सहायक नहर में साथियों संग नहाने गये किशोर की डूबने से मौत हो गयी। मौके पर जुटे गांव के कुछ गोताखोर उसके शव को पानी में खोज बाहर निकाले। स्वजनों ने बगैर पुलिस को सूचित किए शव का अंतिम संस्कार सुतौली घाट पर कर दिया।
