जौनपुर : नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का सीडीओ ने किया शुभारंभ
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को सत्र 2022- 23 हेतु नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी सीलम साईं तेजा एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा किया गया।
नगर क्षेत्र अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय रासमंडल के छात्रों को पाठ्य पुस्तक वितरण किया गया। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने छात्रों को अच्छी पढ़ाई कर अपने समय का सदुपयोग कर अपने सपनों एवं अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने की नसीहत दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी छात्रों को पूरे मनोयोग से शिक्षा प्राप्त कर जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आयोजन में अरुण कुमार मौर्य जिला समन्वयक, एमडीएम शशिधर उपाध्याय, टीचर समेकित शिक्षा सीरी बानो, प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय रासमंडल अखिलेश कुमार यादव, एआरपी धर्मापुर इंद्रजीत चौधरी, रवि माली, पंकज मौर्या द्वारा विशेष योगदान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन उमेश चंद्र एआरपी धर्मापुर द्वारा किया गया।