जौनपुर : नेशनल ग्रैजुएट फिजिक्स परीक्षा 27 मार्च को
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रज्जू भैया संस्थान में 27 मार्च रविवार को नेशनल ग्रैजुएट फिजिक्स एग्जामिनेशन (एनजीपीई- 2022) सुबह 10 बजे से होगी।
संस्थान के प्रो. देवराज सिंह, निदेशक, रज्जू भैया संस्थान एवं केंद्र अधीक्षक एनजीपीई- 2022 सूचित करते हैं कि इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स टीचर्स द्वारा आयोजित एनजीपीई- 2022 उम्मीदवार सुबह 9:30 बजे रज्जू भैया संस्थान में उपस्थित हों। यह परीक्षा भारत के सभी विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों का चयन एशिया स्तर पर फिजिक्स ओलंपियाड के लिए किया जाएगा। इस परीक्षा की शुरुआत स्व. प्रो. डी.पी. कोठारी ने 1984 में की थी।