जौनपुर : पखवारे भर से बीएसएनएल सेवा ठप्प, उपभोक्ताओं में रोष
मुंगरा बादशाहपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 इन दिनों बीएसएनएल का नेटवर्क फेल होने से उपभोक्ताओं को ढेर सारी परेशानी उठानी पड़ रही है। तेरह दिनों से बीएसएनएल का नेटवर्क नही चल रहा है जिस पर उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई है। उपभोक्ताओं का कहना है कि बार बार भी शिकायत करने के बाद भी शिकायत नहीं सुनी नहीं जा रही है।
मुंगरा निवासी समाजसेवी अनिल विश्वकर्मा ने बीएसएनएल सेवा ठीक करवाने के लिए प्रधानमंत्री सहित शीर्ष अधिकारियों के यहां शिकायत दर्ज कराई है। मुख्य रूप से अशोक कुमार गुप्त, योगेश कुमार गुप्त, नवल किशोर, मनीष केसरी, श्रेयम कुमार, राम किसान साहू आदि ने जिला प्रशासन से उक्त समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है। इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ टेलीफोन विभाग मछलीशहर विवेक वर्मा से बात करने पर वह टालमटोल कर गए।