सुईथाकलां। मो आसिफ तहलका 24×7 आबकारी व पुलिस के संयुक्त तलाशी के दौरान दो व्यक्ति को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं के मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
बताया जाता है कि चौकी प्रभारी रामदवर यादव व आबकारी निरीक्षक भीम कुमार तिवारी मय हमराहियों के साथ अवैध शराब की रोकथाम के लिए क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के हमजापुर बुढ़ूपुर तिराहे के पास दो व्यक्ति अलग अलग झोले में पच्चीस शीशी अवैध देशी शराब के साथ उनके हत्थे चढ़ गए। पूछताछ के दौरान एक ने अपना नाम दिलीप यादव पुत्र रामहित निवासी बुढ़ूपुर व दूसरा राजेश राव पुत्र भागीरथी निवासी उदपुर गेलुआ बदलापुर बताया।