जौनपुर : बच्चों के लिए वरदान है टीकाकरण- आईएमए
# 12 गंभीर बीमारियों से होती है सुरक्षा, बढ़ाता है रोग प्रतिरोधक क्षमता
1दो वर्ष तक के बच्चों व गर्भवती का अवश्य कराएँ टीकाकरण
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
तहलका 24×7
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने जनपद वासियों से बच्चों के नियमित टीकाकरण की खूबियां बताते हुए अपील किया है कि दो वर्ष तक के सभी बच्चों व गर्भवती का सघन मिशन इंद्रधनुष एवं नियमित टीकाकरण अभियान के अंतर्गत टीकाकरण जरूर कराएं, यह पूरी तरह से निःशुल्क है।आईएमए के जिलाध्यक्ष तथा जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह ने कहा कि टीकाकरण बच्चों के लिए वरदान है। टीकाकरण बच्चों को गंभीर बीमारियों की जटिलताओं से बचाता है। क्षयरोग, गलाघोंटू, कालीखांसी, टिटनेस, पोलियो, हेपेटाइटिस-बी, निमोनिया, दिमागी बुखार, खसरा, रुबेला और डायरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम टीके से ही संभव है।
इसके साथ ही उन्होंने इन बीमारियों के संबंध में अपना अनुभव साझा किया और कहा कि दुख होता हक जब कोई बच्चा इन बीमारियों से ग्रसित देखने को मिलता है। टीकाकरण की कार्यप्रणाली को सरल शब्दों में कहा जा सकता है कि नियमित टीकाकरण प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करके शरीर की रक्षा प्रणाली को सक्रिय करता है। इसके चलते जब बाहरी रोग शरीर में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं तो हमारा प्रतिरक्षा तंत्र उनको मार भगाता है। इससे बच्चों को जानलेवा बीमारियों का खतरा कम हो जाता है और बच्चे स्वस्थ रहते हैं। बच्चे स्वस्थ रहें और परिवार खुशहाल रहे इसके लिए जरूरी है कि समय रहते दो वर्ष तक के सभी बच्चों एवं गर्भवती का मिशन इंद्रधनुष एवं नियमित टीकाकरण के अंतर्गत टीकाकरण अवश्य कराएं।