सिंगरामऊ। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 प्रदेश सरकार के निर्देश पर ग्राम कछौरा प्राथमिक विद्यालय में स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों को विद्यालय में प्रवेश कराने की अपील की गई।बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए बच्चों और अभिभावकों को प्रेरित किया गया। अभिभावकों से सम्पर्क करके नामांकन के लिए जागरूक किया गया। रैली में प्रधानाध्यापक डॉ प्रकाश शुक्ला, अध्यापिका विमला तिवारी, जूही सिंह, अर्चना, अनोज कुमार, डॉ चंदन सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।