जौनपुर : बयालसी महाविद्यालय में वितरित किया गया टैबलेट व स्मार्ट फोन
जलालपुर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 स्थानीय बयालसी महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण किया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति के अंतर्गत महाविद्यालय से ही स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा आंचल गुप्ता को कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया गया। उक्त कार्यक्रम में स्नातक अंतिम वर्ष के कुल 410 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. आनंद शंकर चौधरी, सचिव डॉ विजय प्रताप सिंह, नोडल प्रभारी डॉ प्रवीण श्रीवास्तव, सोमारू राम, डा. अलकेश्वरी सिंह, जगत नारायण सिंह, डॉ अंशुमान सिंह, डा. आशुतोष पाण्डेय, अनिल कुमार, सफीउल्लाह अंसारी आदि मौजूद रहे।