जौनपुर : बाइक सवार बदमाशों ने किया सर्राफा व्यवसायी को लूटने का प्रयास
मछलीशहर। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के थलोई ग्राम सभा क्षेत्र में बुधवार की देर शाम सर्राफा व्यापारी विजय सोनी को बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने लूटने का प्रयास किया। विजय सोनी मछलीशहर कस्बे के निवासी हैं जो सर्राफा की दुकान मुस्तफाबाद सुजानगंज रोड स्थित एक किराए के दुकान में करते हैं।
हमेशा की तरह बीते शाम को भी अपने दुकान मुस्तफाबाद से मछलीशहर आने लगे अचानक बीच रास्ते थलोही ग्रामसभा सुजानगंज रोड के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश विजय सोनी का बैग छीनने का प्रयास किए जो कि असफल रहे। विजय सोनी मौके पर 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दिए। मौके पर 112 नं की पुलिस पहुंची और पूरे घटना की जानकारी कर विजय सोनी को मछलीशहर थाने लाई जहां विजय सोनी ने लिखित तहरीर दिया। मछलीशहर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।