जौनपुर : बेहतर सहयोग के लिए प्रबंध समिति के अध्यक्ष को मिला सम्मान
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 प्रबंध समिति प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसाईपुर के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ सिंह को विद्यालय व्यवस्थाओं के संचालन में बेहतर सहयोग व छात्रों के नामांकन व ढहराव पर विशेष योगदान के बल पर रविवार को बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने राज्यमंत्री गिरीश यादव और राज्य सभा सदस्य श्रीमती सीमा द्विवेदी की उपस्थिति में उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
श्री सिंह को मिले सम्मान के दूसरे दिन सोमवार को विद्यालय परिवार के द्वारा खुशी जाहिर करते हुए शिक्षक और छात्रों ने फूल मालाओं से उनका सत्कार किया। ज्ञातव्य हो कि पूरे जनपद में मात्र पांच ऐसे अध्यक्षो का पुरस्कार में नाम था, जो विद्यालय ब्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिए थे। जिसमें एक नाम राजेंद्र नाथ सिंह का भी रहा। बीरेन्द्र प्रताप, प्रेमचंद्र यादव, तारा देवी, सत्येंद्र यादव, प्रमोद यादव, डॉक्टर रुद्र प्रताप सिंह, भानुप्रताप मिश्रा आदि ने समिति के अध्यक्ष का स्वागत किया। ग्राम प्रधान अजीत यादव ने सभी उपस्थितो के प्रति आभार प्रकट किया।