जौनपुर : भुवनेश्वरनाथ महादेव मन्दिर में लाखों कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक
शाहगंज। अनूप जायसवाल तहलका 24×7 सिद्धपीठ श्री भुवनेश्वरनाथ महादेव मन्दिर शिवधाम बेलवाई में सावन माह के तीसरे सोमवार को भारी संख्या में कांवरियों ने पवित्र पावनि गंगा जल से जलाभिषेक किया। हर हर महादेव बोल बम आदि नारों से प्रांगण गूंज उठा।
बेलवाई निवासी कोलकाता से चलकर आये उद्योगपति देवदीप मानव उत्थान सेवा समिति के संरक्षक गणेश जायसवाल एवं उनके जयेष्ठ पुत्र राकेश गुप्ता और पुत्रबहू स्वतः प्रकट शिवलिंग भगवान शिवजी का रुद्राभिषेक कर और विशाल भंडारा किया जिसमें हजारों कांवरिया और शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। जिसमें आनन्द जायसवाल, नैपाल चन्द्र जायसवाल, कतारू बिन्द, पप्पू मोदनवाल, सूरज, मनोज सोनी खेतासराय, सोनू मौर्या आदि का बड़ा सहयोग रहा। इस अवसर पर दिलीप मोदनवाल पूर्व प्रधान, डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, उमाशंकर, राम अछैबर तिवारी आदि उपस्थित रहे।