जौनपुर : मतदान केंद्रों पर रही चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था
केराकत। विनोद कुमार तहलका 24×7 सातवें व अंतिम चरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के खास इंतजाम किये गये थे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी। उप जिलाधिकारी राजेश चौरसिया, क्षेत्रधिकारी शुभम तोदी व प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए दिखे।
क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी ने मतदान केंद्रों पर जाकर बूथ पर बने बूथ एजेंटों की फोटो खींचकर बोले कि आप लोगो की फोटो इसलिये खिंची जा रही हैं कि यदि बूथ पर किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो सबसे पहले आप लोगो पर मुकदमा किया जायेगा यह आपकी की जिम्मेदारी है। मतदान पर शांति पूर्वक मतदान होना चाहिए जो लोग मतदान कर चुके हैं उन्हें यहाँ बैठने नही दिया जाना चाहिए और न ही आप लोग बैठेंगे आप एजेंट हैं और एजेंट वाला कार्य करे।