जौनपुर : मनबढ़ों की पिटाई से घायल युवक की छूटी परीक्षा
जलालपुर। प्रियंका श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के पराऊगंज बाजार में दो दिन पूर्व मनबढ़ो की पिटाई से घायल इंटर के छात्र की परीक्षा छूट गई।पुलिस नामजद तहरीर मिलने के बावजूद अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नही कर सकी है जिससे परिजनो में आक्रोश व्याप्त हैं।
घायल छात्र अमन प्रजापति पुत्र भगेलू निवासी भडेहरी थाना केराकत की दादी जड़ावती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया की मेरे पौत्र को परीक्षा देकर घर लौटते समय पराऊगंज बाजार में छतरीपुर थाना केराकत के तीन मनबढ़ युवक उसे गाड़ी से खींचकर बुरी तरह से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।जिसका इलाज जिला अस्पताल में अभी भी चल रहा है। जिससे उसका तीन पेपर छूट गया है और पुलिस द्वारा कोई कार्यवाई नहीं करने से आरोपी युवक बेखौफ होकर घूम रहे हैं।