जौनपुर : मनाई गई मुक्तेश्वर महाविद्यालय के संस्थापक की पांचवीं पुण्यतिथि
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 मुक्तेश्वर प्रसाद महाविद्यालय जौनपुर के संस्थापक प्रबंधक एवं बीआरपी इंटर कॉलेज के पूर्व प्रबंधक स्व. प्रेम शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट की पांचवी पुण्यतिथि महाविद्यालय सभागार में मनाई गई।अध्यक्षता रमेंद्र नाथ श्रीवास्तव एडवोकेट ने की। कार्यक्रम में स्व. प्रेम शंकर श्रीवास्तव एवं स्व. मुक्तेश्वर प्रसाद जी के चित्रों पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विदित है कि स्व. प्रेम शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट मुक्तेश्वर प्रसाद डिग्री कॉलेज के वर्ष 1998 से वर्ष 2017 तक संस्थापक प्रबंधक रहे तथा वह वे बीआरपी इंटर कॉलेज के भी वर्ष 1981 से अप्रैल 2017 तक प्रबंधक रहे एवं केंद्रीय उपभोक्ता कोआपरेटिव भंडार के भी दो बार चेयरमैन रहे एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री तथा वरिष्ठ नेता भी रहे तथा प्रमुख समाजसेवी शिक्षाविद व विधिवेत्ता रहे। उक्त अवसर पर प्रो एस सी वर्मा, नागेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, मोहन शंकर श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, रमेंद्र नाथ, अनुराग शंकर श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप सोनकर, डॉ राधा श्रीवास्तव, डॉ रेखा सिंह, प्रबंधक आनंद शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट, पंकज श्रीवास्तव, सुरेश यादव, धीरज, विपिन, मनोज, जितेंद्र, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। अंत में महाविद्यालय के प्रबंधक आनंद शंकर श्रीवास्तव एडवोकेट ने आभार व्यक्त किया।