जौनपुर : महाशिवरात्रि पर शिवालय में भक्तों ने किया जलाभिषेक
मुफ्तीगंज। हरिओम सहाय तहलका 24×7 महाशिवरात्रि के पवित्र पावन अवसर पर क्षेत्र के शिव मंदिरों में शिव मंदिर नैपुरा गोमती तट व मुफ्तीगंज के शिव मंदिरों, पातालपुरी शिव मंदिर सरेमु, शिव मंदिर सुचितपुर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।
भक्तों ने भगवान भोले का जलाभिषेक कर दूध, बेलपत्र, बेर, चारोईंख, धतूरा, भांग, फल व मेवा आदि से विधिवत कर श्रद्धालु दीपक से आरती उतारी। आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक दिन है क्षेत्र के समस्त मंदिरों में दिन रात चहल पहल रही। रात में गांव की बहुएं भी भगवान शिव की वंदना करती है और उनकी आरती उतारती है।