जौनपुर : महिला की पिटाई के मामले में सात पर केस दर्ज
बरसठी। दीपक श्रीवास्तव तहलका 24×7 थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में महिला की पिटाई का वीडियो वायरल होने पर मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस ने शनिवार को सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।आदमपुर गांव में जयशंकर व गौरीशंकर के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया था। पड़ोसी गौरीशंकर और सावित्री, मनोज, शिवकुमार, अशोक, पवन, आशीष ने मिलकर एक महिला की लाठी डंडे से पिटाई कर दी।
महिला की पिटाई करते समय किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पता लगाया तो वह वीडियो आदमपुर गांव का निकला। वीडियो में रीता देवी की बेरहमी से लाठी डंडे से पिटाई की जा रही है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष रामसरीख गौतम ने बताया की मामला संज्ञान में लेकर जयशंकर की तहरीर पर सातों लोगों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।