जौनपुर : माडर्न कान्वेंट स्कूल में विज्ञान व कला प्रदर्शनी में छात्रों ने बनाएं आकर्षक मॉडल
खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 क्षेत्र के मनेछा स्थित माडर्न कान्वेंट स्कूल पांचवा वार्षिक बाल मेला व विज्ञान कला प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने आकर्षक शैक्षिक माडल प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का शुभारंभ डाक्टर ओसामा ने फीता काट कर किया। छात्र छात्राओं ने विज्ञान और कला की थीम पर बने तारकोल के मॉडल प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मोबशशिर, फ़ैज़, राशिद द्वारा थर्माकोल से बना ताजमहल, मोहसिन द्वारा निर्मित मैथ स्कायर, मरयम, अक्सा, सुमैया द्वारा निर्मित सोलर सिस्टम, फ़राज़ अज़का द्वारा निर्मित हाइड्रोलिक लिफ्ट का मॉडल आकर्षण का केंद्र रहा। बाल मेला में छात्र छात्राओ ने झूले, रिंग गेम, बाल गेम, ब्रिक गेम का खूब आनन्द उठाया ।व खाने पीने के सामान खरीदारी की।
इस मौके पर मुख्य रूप से डाक्टर वकील नज़ीर सोहराब अहमद, मज़हर, फुरकान, मुमताज़, आतिफ नसीम, अब्दुल्लाह फ़ारूक़, प्रधानाचार्य इंतेखाब अहमद आदि ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन कोऑर्डिनेटर मोहम्मद राशिद ने किया। कार्यक्रम आयोजक उप प्रबंधक ईजिनियर मोहम्मद आबिद ने लकी ड्रा का पुरस्कार वितरण तथा आगन्तुकों का आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहित यादव, सैय्यद अरक़म, ज़ोया रिज़वी, नज़राना आदि उपस्थित रही।