शाहगंज। रवि शंकर वर्मा तहलका 24×7 नगर के नोनहट्टा मोहल्ले में मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के नोनहट्टा मोहल्ला निवासी अभिषेक चौहान (16) पुत्र सुरेश चौहान व सुरेश चौहान (45) पुत्र बरखूराम चौहान को जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।