खेतासराय। अज़ीम सिद्दीकी तहलका 24×7 कस्बा के मेनरोड स्थित शिवम मिष्ठान भंडार से रविवार की रात्रि चोरों ने हजारों का सामान पार कर दिया। अगले दिन सुबह दुकान मालिक तहसीलदार चौरसिया दुकान खोले तो स्टेपलाइजर, मिक्सर मशीन, मीठा रखने वाली तीन किश्ती व अन्य सामान गायब थे। चोरी गए सामान की कीमत लगभग 12 हजार बताई जा रही है। चोर टीन शेड चांड़ कर दुकान में घुसे थे। भुक्तभोगी ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।