जौनपुर : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के तहत ऋण योजना शुरू
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 में ऋण दिये जाने हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत अभ्यर्थी को हाईस्कूल पास एवं आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।
उद्योग क्षेत्र हेतु अधिकतम 25 लाख रुपये सेवा क्षेत्र हेतु अधिकतम 10 लाख रुपये स्वरोजगार स्थापनार्थ हेतु बैंक द्वारा ऋण प्राप्त किया जा सकता है, जिसमें अधिकतम 25 प्रतिशत अनुदान की ब्यवस्था भी है। आवेदन करने हेतु बेवसाइड www.diupmsme.upsdc.gov.in पोर्टल पर आन-लाइन आवेदन भरे जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र जौनपुर से सम्पर्क कर सकते हैं।