जौनपुर : मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश ने कबूला बैंक चोरी में संलिप्तता
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 बड़ौदा यूपी बैंक शाखा मेढ़ा में लगभग डेढ़ माह पूर्व खिड़की की ग्रिल तोड़ भीतर घुसे चोरों के द्वारा चोरी के असफल प्रयास में वांछित चल रहे अज्ञात आरोपितो का खुलासा बुधवार की रात बक्सा थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया बदमाश ने कर दिया। पुलिस के मुताबिक उसने खुद को चोरी की घटना मे सामिल होना स्वीकारा है।
बीते 21 अप्रैल की रात उक्त शाखा कि खिड़की से घुसे चोर लाकर तोड़ने का असफल प्रयास किए। सफल न होने पर कंप्यूटर के तार, की बोर्ड और नेट सेटर आदि का तार खींच उसे छिन्न भिन्न कर दिए थे। दूसरे दिन सुबह जानकारी होने पर शाखा प्रबंधक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया था। मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपितो की तलाश कर रही थी। बुधवार की रात बक्सा थाना क्षेत्र के हाइवे पर हुई बदमाश और पुलिस की बहुचर्चित मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश बृजेश गौतम निवासी ग्राम गोंठवा थाना महराजगंज ने दो और साथियों के साथ बैंक शाखा से चोरी के प्रयास का आरोप स्वीकार कर लिया है।