जौनपुर : मेडिकल मुआयना कराने आये घायल से फार्मासिस्ट की हुई हाथापाई
# फार्मासिस्ट ने सरकारी अभिलेख फाड़ने का लगाया आरोप
खुटहन। संतलाल सोनी तहलका 24×7 सीएससी पर शनिवार की शाम मारपीट के मामले में अपनी पत्नी का मेडिकल मुआयना कराने आये पति व उसके साथियों से यहाँ तैनात फार्मासिस्ट के बीच तू-तू मै-मै के बाद मारपीट हो गई। जिसमें फार्मासिस्ट को हल्की चोटे भी आयीं। फार्मासिस्ट द्वारा मारपीट, सरकारी काम में बाधा व रजिस्टर फाड़ने का आरोप लगाते हुए थाने में छह अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
आजमगढ़ जिले के कलान बाजार निवासी अखिलेश पाण्डेय अपनी पत्नी लालती देवी के साथ लखनीपुर गाँव अपने एक पहचान वाले के घर आये थे। जहाँ किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। अखिलेश इसकी सूचना अपने गांव में देकर घायल पत्नी लालती देवी को थाने ले आये। जहाँ से उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सीएससी भेज दिया गया। तभी उनके गाँव से भी कई लोग वहां पहुँच गए। मेडिकल मुआयना कराने को लेकर फार्मासिस्ट अशोक मिश्र से कहासुनी होने लगी। गर्मागर्म बहस के साथ हाथापाई शुरू हो गई। जिसमें अशोक मिश्र को हल्की चोटे आयी।