जौनपुर : मौखिक परीक्षा के लिए 8 अप्रैल तक देने होंगे नाम
जौनपुर। विश्व प्रकाश श्रीवास्तव तहलका 24×7 वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के मुख्य परीक्षा 2022 की प्रायोगिक एवं मौखिकी परीक्षा संबंधित आवंटन का कार्य किया जा रहा है। जिन महाविद्यालयों में किसी विषय में छात्र संख्या 20 से कम हो वह महाविद्यालय राजकीय, वित्त पोषित अथवा नजदीकी महाविद्यालयों में परीक्षा कराने की संस्तुति की गई है। ऐसे महाविद्यालय जहां किसी विषय में छात्र संख्या 20 से कम हो वह अपने नजदीकी 3 महाविद्यालयों का नाम 8 अप्रैल 2022 तक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में उपलब्ध करा दें। संबंधित महाविद्यालयों में उस विषय की मान्यता होना जरूरी है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक वी एन सिंह ने दी है।